DHSE Kerala Plus Two 12th Result 2020, Kerala +2 HSE Result 2020: केरल बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का इंतजार अब खत्‍म हो गया है। बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जारी कर दिए हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्‍त अ‍न्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट kerala.gov.in, results.itschool.gov.in, cdit.org, prd.kerala.gov.in, results.nic.in तथा educationkerala.gov.in पर भी रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव है। रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक इस पेज पर भी मौजूद है।

DHSE Kerala Plus Two 12th Result 2020 LIVE Updates: Check Here

अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करना होगा। अब रिजल्‍ट पेज पर मांगी गई जानकारियां दर्ज कर सब्मिट करना होगा। रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर नज़र आ जाएगा। छात्र इसे चेक करें तथा अपने पास सेव भी कर लें। रिजल्‍ट जारी होने पर हेवी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो गई है। ऐसे में छात्र अपना रिजल्‍ट आसानी से पाने के लिए SMS अथवा मोबाइल ऐप्‍प के माध्‍यम से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। ताजा अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें।

Kerala Board 12th Result 2020 Direct Link: Check Here


Source link