रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कैंडिडेट्स अपने संबंधित आरआरबी से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि आपका एग्जाम कहां है और कब है। आरआरबी रिजर्व कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए ट्रेवल पास भी जारी करेगा। इस बात का बहुत ध्यान रखना है ट्रेवल पास जिस कैंडिडेट के लिए जारी किया गया है उस पर वही यात्रा कर सकता है। ट्रेवल पास का रूट भी पहले से ही तय होगा।

RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने पर, सभी पात्र उम्मीदवारों को ई-कॉल पत्र और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर विवरण अपलोड करने के लिए एक SMS और ईमेल भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने की आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है। एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे तथा एडमिट कार्ड पर ही उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी और सेंटर की जानकारी मिलेगी। ऐसे में शहर से बाहर एग्‍जाम सेंटर पड़ने पर छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


Source link