Gujarat Board GSEB HSC 12th Arts, Commerce Result 2020 LIVE Updates: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष ए जे शाह के अनुसार, कक्षा 12 आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट आज, 15 जून 2020को सुबह 8 बजे तक जारी किया जाना था। रिजल्ट सुबह 6 बजे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट gseb.org पर देख सकते हैं। इस साल एचएससी परीक्षा में लगभग 4 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। राज्य ने कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी के चलते कक्षा 1 से 8वीं, 9वीं और 11वीं तक के सभी स्कूलों के छात्रों को बड़े पैमाने पर अगली क्लास में प्रमोट कर दिया है।

GSEB HSC 12th Arts, Commerce Result 2020 Check Here

जीएसईबी ने एचएससी विज्ञान के परिणामों की घोषणा 17 मई, 2020 को ही कर दी थी। इस साल, जीएसईबी कक्षा 12 विज्ञान के परिणाम का ओवरऑवल पास प्रतिशत 71.34 रहा। वहीं GSEB बोर्ड ने 9 जून को, कक्षा 10वीं के परिणाम भी घोषित किए थे। GSEB कक्षा 10 परिणाम 2020 का पास प्रतिशत 60.64% रहा है। बता दें कि, इस साल supplementary exams के आयोजित होने या न होने बारे में कोई सूचना नहीं है।

Gujarat Board HSC Arts, Commerce Result 2020: Check Your Marks Here

Live Blog

Gujarat Board HSC Result 2020 LIVE Updates:


Source link