UP Board 10th, 12th Result 2020 Date: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट इसी माह जारी करने जा रहा है। प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने घोषणा की है कि यूपी बोर्ड की इस वर्ष की परीक्षाओं के रिजल्‍ट 27 जून को जारी किए जाएंगे। वे सभी छात्र जो इस वर्ष UP Board की 10वीं अथवा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

बता दें कि इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 30,24,632 स्‍टूडेंट्स शामिल हुए थे जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25,86,440 स्‍टूडेंट्स शामिल हुए हैं। कॉपियों की चेकिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब बोर्ड रिजल्‍ट जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in तथा upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे तथा कुछ वेबसाइट पर भी रिजल्‍ट होस्‍ट किया जाएगा।

UP Board 10th, 12th Result 2020 Date: रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्स
अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा
स्‍टेप 1: सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अब रिजल्‍ट पेज पर मांगी जा रही अपनी डीटेल्स दर्ज करें।
स्‍टेप 4: डीटेल्‍स सब्मिट करें और रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर आ जाएगा।
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।

अपना रिजल्‍ट सबसे पहले पाने के लिए छात्र अपना रोल नंबर दिए गए फॉर्म में रजिस्‍टर कर दें। रिजल्‍ट जारी होते ही मार्कशीट आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी। इसके लिए किसी भी तरह के इंटरनेट कनेक्‍शन की भी जरूरत नहीं होगी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link