NTA JEE Main, NEET 2020 Admit Card: NTA JEE Main और NEET 2020 के लिए संशोधित तिथियों की घोषणा करने के बाद, इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने उन इन परीक्षाओं की डेट जारी कर दी हैं तथा अब छात्रों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक हालिया नोटिस में कहा है कि संबंधित परीक्षा से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि एडमिट कार्ड केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे तथा अभी एजेंसी ने तय डेट की घोषणा नहीं की है। एडमिट कार्ड की डेट का अनुमान जारी नोटिस के आधार पर ही लगाया जा रहा है।
NEET परीक्षा 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे भारत में आयोजित की जानी है जिसका मतलब है कि NEET 2020 एडमिट कार्ड 11 जुलाई या जुलाई के दूसरे सप्ताह से उपलब्ध होने की संभावना है। JEE Main के लिए, परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह का सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। अधिसूचना के अनुसार, JEE Main प्रवेश पत्र जुलाई के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है।
NEET के लिए, लगभग 16 लाख उम्मीदवार देश भर के 6,000 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। वहीं JEE Main के लिए अब तक 9.21 लाख ने आवेदन किया था। हालांकि, फिर से आवेदन की विंडो खोले जाने के बाद, कम से कम 10,000 और उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्मीदवारों के लिए jansatta.com पर इसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध होगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link