NTA JEE Main 2020: दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी के कारण कई छात्रों का विदेश में पढ़ाई का सपना अधूरा ही रह गया है तथा अब छात्रों को देश में ही अपनी आगे की पढ़ाई करनी होगी। ऐसे छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर जानकारी दी की ज्‍वाइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्‍जाम JEE Main 2020 के लिए आवेदन करने का छात्रों को एक और मौका दिया जा रहा है। जिन छात्रों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं।

NTA ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना भी जारी की है। जारी सूचना के मुताबिक ऑनलाइन एप्लिकेशन की विंडो आज 19 मई को दोबारा खोल दी गई है और इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 24 मई तक का समय है। एजेंसी ने यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया है कि यह आवेदन का आखिरी मौका है तथा इसके बाद उम्‍मीदवारों को आवेदन का अथवा करेक्‍शन करने का और मौका नहीं दिया जाएगा।

जो छात्र पहले आवेदन कर चुके हैं तथा अपना एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा करना चाहते हैं, वे भी इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। जारी लिंक पर विजिट करें तथा एप्लिकेशन फॉर्म करेक्‍शन के लिंक पर विजिट करें। जो नया एप्लिकेशन दर्ज कर रहे हैं उन्‍हें Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।

बता दें कि JEE Main 2020 परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक आयोजित की जानी है। आयोग बीते सप्‍ताह ही परीक्षा की तिथि जारी कर चुका है। परीक्षा की पूर्वनिर्धारित तिथियों में COVID19 के कारण लागू देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते बदलाव करना पड़ा था। देश में इस समय कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार हो चुका है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्‍ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link