NTA NEET Exam 2020 Latest Update: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के कारण छात्रों को हो रही परेशानी को ध्‍यान में रखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को अपने एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्‍शन करने का तथा एग्‍जाम सिटी की च्‍वाइस का एक और मौका देने का फैसला किया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र अब 31 मई तक अपने फॉर्म में हुई किसी भी गलती को सुधार सकते हैं तथा खास तौर पर अपने एग्‍जाम सिटी की च्‍वाइस बदल सकते हैं।

केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। उन्‍होनें यह भी स्‍पष्‍ट किया कि फॉर्म करेक्‍शन का यह आखिरी मौका है और इसके बाद छात्रों को न ही फॉर्म में सुधार का मौका दिया जाएगा और न ही एग्‍जाम सेंटर के चुनाव का। उन्‍होनें छात्रों को हो रही परेशानियों के मद्देनज़र NTA के डायरेक्‍टर जनरल डॉ विनीत जोशाी को फॉर्म करेक्‍शन के लिए एक आखिरी बार विंडो ओपन करने की सलाह दी।

एजेंसी को यह कदम इसलिए उठाना पड़ रहा है ताकि छात्र अपने शहर में ही, या जितना नज़दीक हो सकते उतना नज़दीक एग्‍जाम सेंटर का चुनाव करें क्‍योंकि कोरोना संक्रमण के कारण यातायात न ही आसान और न ही सुरक्षित। बता दें कि पहले अप्रैल में आयोजित होने जा रही NEET 2020 परीक्षा अब 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी जिसके संबंध में बोर्ड पहले ही जानकारी जारी कर चुका है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्‍ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link