UP Assistant Teacher Exam Result 2020: उत्‍तर प्रदेश 69 हजार सहायक अध्‍यापक भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट मंगलवार को जारी किए गए जिसके नंबर बुधवार को आधिकारिक वेबसाइट www.atrexam.updc.gov.in पर जारी किए गए। इस परीक्षा में प्रयागराज की ऊषा यादव ने 123 नंबर स्‍कोर किए हैं। ऊषा यादव के रिजल्‍ट की जानकारी हम आपको इसलिए दे रहे हैं क्‍योंकि पिछले साल सितंबर में देश के सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शोज़ में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ के सेट पर वह अमिताभ बच्‍चन से बता चुकी थीं कि वे अपने शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार कर रही हैं।

प्रयागराज के उरूवा क्षेत्र की रहने वाली ऊषा यादव ने शो में 25 लाख रुपए जीते थे। कुल 13 सवालों का सही जवाब देकर उन्‍होनें यह रकम जीती थी। 50 लाख के सवाल पर ऊषा ने सभी लाइफलाइन खत्‍म हो जाने के चलते गेम क्विट कर दिया था। उनके बारे में खुद अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट कर कहा था कि वे अपने गांव की महिलाओं के लिए एक मिसाल हैं।

आयोग ने 4 लाख से अधिक कैंडिडेट्स के बीच 1,46,000 उम्‍मीदवारों को क्‍वालिफाई किया है जो अब मेरिट के आधार पर नौकरी पाने के पात्र होंगे। प्रदेश में असिस्‍टेंट टीचर के 69 हजार पदों पर भर्ती के लिए लंबे समय से लंबित इस परीक्षा के रिजल्‍ट अब जारी किए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्‍ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link