JEE Main, NEET 2020 Exam Date LIVE Updates: देशव्यापी COVID-19 लॉकडाउन की वजह से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) दोनों के लिए रविवार को कहा गया कि दोनों परीक्षाओं की नई तारीखें 5 मई यानी आज घोषित की जाएंगी। यह बात केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय की तरफ से कही गई थी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। एचआरडी मिनिस्टर ने स्टूडेंट्स के साथ ऑनलाइन बातचीत की। इसके बाद बताया कि 26 जुलाई को NEET 2020 का एग्जाम होगा। वहीं 19 जुलाई से जेईई मेन्स की परीक्षाओं का आयोजन होगा।
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here
छात्रों से ऑनलाइन होने वाली इस चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री कोरोना संकटकाल के दौरान छात्रों के मन में उठ रहे सवालों के जवाब दिए। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट और जेईई की परीक्षा का कार्यक्रम तैयार किया है। इसके पहले, केंद्रीय मंत्री वेबिनार के माध्यम से 27 अप्रैल को अभिभावकों से संवाद कर चुके हैं, जिसमें देशभर से 20000 से ज्यादा अभिभावकों ने हिस्सा लिया था।
Live Blog
JEE Main, NEET 2020 Exam Date LIVE Updates:
Source link