Rajasthan PTET 2020 Exam Notification: राजस्थान प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Rajasthan PTET 2020) परीक्षा तारीख का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऑफिस ऑफ कोऑर्डिनेटर PTET 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर PTET 2020 परीक्षा को स्थगित करने के बारे में एक अधिसूचना जारी की गई है। देश में फैले जानलेवा वायरस नॉवेल कोरोना वायरस COVID-19 से रविवार, 03 मई 2020 तक कुल 40,263 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 1,306 लोगों की जान भी चली गई है, हालांकि 10,887 लोग इस प्राण घातक वायरस की चपेट से बाहर भी आए हैं। इस वायरस से बचने के लिए देश में तीसरी बार लॉकडाउन लागू की घोषणा कर दी गई है, जो फिलहाल 17 मई 2020 तक रहेगा। गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। ये परीक्षा पहले 10 मई को आयोजित होनी थी, लेकिन अब मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए विचार विमर्श के बाद परीक्षा जून के पहले सप्ताह में आयोजित कराई जा सकती है।
दरअसल, राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के विभिन्न केंद्रों पर 10 मई को आयोजित की जानी थी। वहीं अभ्यर्थियों को अधिसूचना के माध्यम से आगे सूचित किया गया है कि वे आवेदन पत्र में सुधार 5 मई तक ptetdcb2020.com या ptetdcb2020.org पर जाकर कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 1 जून 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं
Rajasthan PTET 2020 PTET Schedule: यहां देखें महत्वपूर्ण तारीख
01. आवेदन शुरू: 20 जनवरी 2020
02. अंतिम तिथि:15 अप्रैल 2020
03. डिपॉजिट शुल्क: 15 जनवरी 2020 से 15 अप्रैल 2020
04. आवेदन में सुधार की प्रक्रिया: 25 अप्रैल – 5 मई 2020
05. एडमिट कार्ड अपलोड: 01 जून 2020
06. परीक्षा की तारीख: जून 2020 का पहला सप्ताह [09:00 अपराह्न से 12:00 अपराह्न तक
07. परिणाम: 26 जून 2020 [दोपहर 3 बजे]08. काउंसलिंग पंजीकरण: 01 जुलाई 2020 से शुरू
09. पंजीकरण शुल्क जमा: 5000 रुपये
लॉकडाउन के कारण, कुल 4,80,926 उम्मीदवार प्रभावित हुए हैं जिन्होंने राजस्थान पीटीईटी 2020 के लिए आवेदन किया था। इनमें दो साल के BA/Bed course के लिए कुल 3,27,270 उम्मीदवार और चार साल के BA Bed/BSc Bed course के लिए 153,696 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। Rajasthan PTET 2020 परीक्षा का आयोजन डूंगर कॉलेज, बीकानेर निकाय कर रहा है। उम्मीदवार नवीनतम समाचार और परीक्षा के बारे में अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link