UP Board 10th, 12th Result 2020 Date: उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट के संदर्भ में कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 04 मई से शुरू किया जाएगा। लॉकडाउन खत्‍म होते ही कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू हो जाएगा जिससे यह उम्‍मीद लगाई जा सकती है कि मई के अंत तक ही बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्‍ट जारी हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए सिलेबस कम करना उचित नहीं है, लेकिन लॉकडाउन के कारण परिस्थितियां और खराब होने पर सिलेबस को सीमित करने पर विचार किया जा सकता है।

उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक तथा अन्‍य राज्‍यों के प्रतिनिधियों से बात की। शिक्षा मंत्री निशंक ने लॉकडाउन के कारण पाठ्यक्रम को सीमित करने का सुझाव दिया तो उप मुख्यमंत्री ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने NCERT पाठ्यक्रम अपनाया है। ऐसे में यदि NCERT पाठ्यक्रम 20 प्रतिशत कम करने पर राजी होता है तो उस पर विचार करेंगे।

कॉपियों की चेकिंग का काम खत्‍म होते ही बोर्ड जल्‍द रिजल्‍ट जारी करेगा। अब तक केवल बिहार बोर्ड ने 12वीं के रिजल्‍ट जारी किए हैं तथा अन्‍य सभी बोर्ड के रिजल्‍ट देशव्‍यापी लॉकडाउन के कारण रुके हुए हैं।

इस मीटिंग के दौरान दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बची हुई बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर इंटर्नल मार्क्‍स के आधार पर छात्रों को पास करने का सुझाव भी दिया। CBSE बोर्ड ने दिल्‍ली हिंसा प्रभावित इलाकों में रद्द हुई परीक्षाओं को छोड़कर 10वीं की बाकी सभी बची हुई बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। लॉकडाउन खुलते ही सभी बोर्ड तेजी से कॉपियों की चेकिंग का काम करेंगे और जल्‍द रिजल्‍ट जारी करेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्‍ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link