ICMR JRF Notification 2020: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। फेलोशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट icmr.nic.in पर 27 अप्रैल से शुरू होगी और 27 मई को समाप्त होगी। परीक्षा 12 जुलाई को कंप्यूटर आधारित (CBT) प्रारूप में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ के सहयोग से किया जा रहा है। इस प्रकार, इच्‍छुक उम्मीदवार pgimer.edu.in पर भी आवेदन कर सकते हैं। कुल 150 उम्‍मीदवारों को फैलोशिप से सम्मानित किया जाएगा। जिनमें से 120 बायोमेडिकल साइंस के फील्‍ड में लाइफ साइंस के क्षेत्र में तथा 30 सोशल साइंस के क्षेत्र में दी जाएंगी।

फेलोशिप के लिए आवेदन करने जा रहे उम्‍मीदवार को न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ MSc या MA या समकक्ष डिग्री धारक होना चाहिए। SC, ST या PWd कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 50 फीसदी निर्धारित है। आवेदन के लिए उम्‍मीदवारों को 1,500 रुपये का आवेदन शुल्क भी देना होगा। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1200 रुपये है। PWD उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 30 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को आयुसीमा में पांच साल तक की छूट मिलेगी। महिला और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में तीन साल की छूट मिलेगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्‍ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link