Coronavirus Tips, Symptoms, Prevention Google Doodle: सारी दुनिया आज एक वायरस के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रही है। दुनियाभर में 26 लाख से ज्‍यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं जिसमें से लगभग 2 लाख ने अपनी जान गंवा दी है। इस बीमारी के खिलाफ हमारे पास कोई हथियार नहीं है, इसलिए WHO के निर्देशों के अनुसार, इस बीमारी से बचाव ही इसके लड़ने का एकमात्र तरीका है। गूगल ने अपने आज के डूडल में लोगों को COVID19 महामारी के खिलाफ जागरुक करने के उद्देश्‍य से डूडल तैयार किया है।

आज के डूडल में गूगल ने Coronavirus महामारी से जुड़े सभी अपडेट्स एक ही जगह उपलब्‍ध कराए हैं हो WHO के द्वारा हर 20 मिनट में अपडेट हो रहे हैं। इसके साथ ही वायरस से बचाव के टिप्‍स भी लोगों को दिए गए हैं और समझाया गया है कि कैसे अपने घरों में बंद रहके आप इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे सकते हैं। गूगल ने STAY HOME. SAVE LIVES कैंपेन के तहत ये डूडल तैयार किया है जो कई मायनों में खास है। आइये देखते हैं इसकी खास बातें:

Live Blog

Coronavirus tips Google Doodle:


Source link