BSEH Haryana Board 10th, 12th Result 2020: कोरोनोवायरस महामारी के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते बोर्ड ऑफ एजुकेशन, हरियाणा ने शिक्षकों को घर से ही आंसर शीट चेक करने के लिए कहा है। बोर्ड ने राज्य भर में 39 मार्किंग-कम-कलेक्शन सेंटर स्थापित किए हैं। इस प्रकार कॉपियों की चेकिंग का काम जल्द पूरा हो सकेगा और समय से बोर्ड परीक्षा के छात्रों का रिजल्ट जारी किया जा सकेगा।
बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए लगभग 3,353 टीचर्स को सब्जेक्टवाइस नियुक्त किया गया है, जिसमें इकॉनामिक्स के लिए 160, अंग्रेजी के लिए 1061, फाइन आर्ट्स के लिए 94, हिंदी के लिए 933, होम साइंस के लिए 159, गणित के लिए 277, एजुकेशन के लिए 417, फिजिकल साइंस के लिए 198 और 54 टीचर्स पंजाबी के लिए हैं।”
बोर्ड ने 02 मई 2020 तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की है। कक्षा 10, 12 दोनों के परिणाम मई-अंत तक जारी होने की संभावना है। इसके लिए बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा।
इससे पहले, हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10 वीं कक्षा के शेष प्रश्नपत्रों का आयोजन नहीं करने और आयोजित परीक्षाओं के आधार पर ही रिजल्ट घोषित करने का निर्णय लिया है। बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने कहा,“बोर्ड केवल साइंस का पेपर आयोजित करेगा, लेकिन स्थिति का ध्यान रखते हुए अन्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित नहीं करेगा। यदि कोई छात्र किसी भी अन्य पेपर के लिए उपस्थित होना चाहता है तो उसे आवेदन भेजना होगा। बोर्ड स्थिति के आधार पर परीक्षा आयोजित करने पर विचार करेगा।”
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link