Haryana SSC Recruitment 2020, Sarkari Naukri Result 2020: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने वर्क सुपरवाइज़र, इलेक्ट्रीशियन तथा अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। बता दें कि इन भर्तियों के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है। आज आवेदन दर्ज करने के बाद उम्मीदवार 22 अप्रैल तक अपनी एप्लिकेशन फीस जमा कर सकते हैं।
Haryana SSC Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण
नायब तहसीलदार 06
चुनाव कानूनगो 21
वर्क सुपरवाइज़र 117
ऑटो डीजल मैकेनिक 39
कार्पेंटर 33
प्लम्बर 04
रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर 09
सर्वेयर 01
पेंटर 27
मेसन 23
मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 07
लिफ्ट ऑपरेटर 02
चार्जमैन (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 02
चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) 10
इलेक्ट्रीशियन 115
मशीन टूल ऑपरेटर 07
ऑटो इलेक्ट्रीशियन 11
चार्जमैन (विविध) 11
दुकानदार 15
फिटर हैवी मशीन 39
पर्यवेक्षक 12
लोहार 06
कार्यशाला मशीनरी संचालक 14
चार्जमैन हैवी प्लांट 14
इंस्पेक्टर 32
अनुभाग अधिकारी 05
सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट 02
इलेक्ट्रीशियन 04
जूनियर मैकेनिक 10
लेखा लिपिक 11
स्टोर कीपर 03
स्टोर क्लर्क 06
सहायक बीज उत्पादन अधिकारी 31
खाता सहायक 02
वरिष्ठ मैकेनिक 02
विपणन सहायक 04
टीजीटी पंजाबी 176
टर्नर प्रशिक्षक, सिद्धांत 93
फिटर इंस्ट्रक्टर, थ्योरी 144
बढ़ई प्रशिक्षक, व्यावहारिक 14
फार्मेसिस्ट 25
प्रयोगशाला तकनीशियन 28
कुल 1137
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ध्यान रखें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताएं भी अलग अलग हैं। उम्मीदवार जिस पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसी के अनुसार शैक्षणिक योग्यता धारक होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए आयुसीमा 17 से 42 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 24 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
एप्लिकेशन फीस भी सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है। इन भर्तियों के लिए आवेदन 27 मार्च से जारी हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2020 है। उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क 22 अप्रैल 2020 तक जमा कर सकते हैं। भर्तियां हरियाणा राज्य के लिए की जानी हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link