Sarkari Naukri Result 2020: देश में जहां लॉकडाउन के कारण अधिकांश सरकारी तथा सभी शिक्षण संस्थान हैं, ऐसे में कई सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयाँ, निजी संगठन जैसे भारतीय रेलवे, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारतीय रिज़र्व बैंक आदि हैं जिन्होंने अपने संगठनों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसी महीने बंद कर दी जाएगी, और बता दें के लॉकडाउन खत्म होने के बाद चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में सरकारी नौकरी पाने की कोशिश में लगे उम्मीदवारों को इन नौकरियों के लिए जरूर आवेदन करना चाहिए।
Railways Recruitment 2020: भारतीय रेलवे ने सेंट्रल हॉस्पिटल, लल्लागुड़ा में COVID-19 वार्डों में काम करने के लिए डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने भी विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। दक्षिण मध्य रेलवे ने स्पेशलिस्ट डॉक्टरों, जीडीएमओ डॉक्टरों, नर्सिंग अधीक्षकों, प्रयोगशाला सहायकों और अस्पताल परिचारकों के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 204 पद भरे जाने हैं। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उम्मीदवारों को पीडीएफ प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों, आयु प्रमाण, शिक्षा योग्यता आदि के साथ निर्धारित आवेदन की स्कैन की गई प्रतियां संलग्न करना होगा। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल है।
DDA Recruitment 2020: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने लगभग 629 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 23 मार्च से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया को लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ाया गया था। उम्मीदवार वेबसाइट- dda.org.in के माध्यम से 30 अप्रैल, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
RBI Recruitment 2020: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कान्ट्रैक्ट आधार पर सलाहकार, विशेषज्ञ, विश्लेषकों के लिए रिक्तियां आमंत्रित की हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 39 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल, 2020 को समाप्त होगी।
PPSC Recruitment 2020: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने हेडमास्टर या हेडमिस्ट्रेस, प्रिंसिपल और ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 544 पद रिक्त हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2020 है।
इनके अतिरिक्त भी ढेरों अन्य विभागों में नौकरियों के लिए आवेदन जारी हैं। लॉकडाउन खत्म होते ही सभी रुकी हुई भर्तियां दोबारा चालू हो जाएंगी। सरकारी नौकरियों की ताजा अपडेट्स देखते रहने के लिए यहां क्लिक करें
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link