RBI Lateral Recruitment 2020 Notification: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। आरबीआई ने कंस्लट्स (Consultants), स्पेशलिस्ट (Specialists) और एनालिस्ट (Analyst) के विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के जरिए आरबीआई में कुल 39 रिक्तियां भरी जानी है। नौकरी पाने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू होगी, जिसका लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा। ऑनलाइन एप्लीकेशन 29 अप्रैल तक स्वीकार की जाएगी।
इन पदों पर मिलेगी नौकरी, देखें रिक्तियों का विवरण: सलाहकार (गणित) – 3, कॉन्सल्टेंट (इकोनोमेट्रिक) – 3, इकोनॉमिस्ट (-मैक्रो। मॉडलिंग) – 1, डेटा एनालिस्ट / एमपीडी- 1, डेटा एनालिस्ट (DoS-DNBS) – 2, Data एनालिस्ट (DoR-DBR) – 2, Risk एनालिस्ट (DoS- DNBS) – 1, Risk एनालिस्ट (DEIO) – 2, IS ऑडिटर- 2, फॉरेंसिक ऑडिट में स्पेशलिस्ट- 1, काउंट स्पेशलिस्ट- 1, System एडमिनिस्ट्रेटर- 9, Project एडमिनिस्ट्रेटर- 5, Network एडमिनिस्ट्रेटर- 6, कुल रिक्तियां- 39
शैक्षणिक योग्यता: आमतौपर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा पोस्ट ग्रेजुएशन है, स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सीए की डिग्री होनी चाहिए। वहीं ऑडिटर समेत अन्य पदों के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है। सामान्य श्रेणी / ओबीसी के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55% अंक और एससी / एसटी / पीडब्लूडी (यदि उनके लिए रिक्तियों को आरक्षित किया जाता है) के लिए: स्नातकोत्तर डिग्री परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों की आवश्यकता होती है। वहीं ग्रेजुएट्स सामान्य / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंक और एससी / एसटी / पीडब्लूडी श्रेणी के लिए (यदि उनके लिए रिक्तियां आरक्षित हैं डिग्री परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
आयु सीमा: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के स्पेशलिस्ट, एनालिस्ट और ऑडिटर के समेत विभिन्न पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
RBI Lateral भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने का तरीका, यहां देखें:
आरबीई की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाएं।
होमपेज पर, बॉटम में ‘Opportunities@RBI’ के लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज खुल जाएगा, जहां ‘Current Vacancies’ में क्लिक करना होगा।
नए पेज पर ‘VACANCIES’ में ‘Lateral Recruitment of Consultants/Specialists/ Analyst – On Contract Basis’ के लिंक पर क्लिक करें।
यहां ऑनलाइन आवेदन का लिंक 9 अप्रैल को एक्टिव मिलेगा। भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक https://opportunities.rbi.org.in/Scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=3846 पर क्लिक कर सकते हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link