NTA UGC NET June 2020 Application Form: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) UGC NET जून परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 16 मार्च 2020 से शुरू होगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ntanet.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) 15 से 20 जून, 2020 तक आयोजित किया जाना है।

NET परीक्षा असिस्‍टेंट प्रोफेसर पद या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) या दोनों के लिए पात्रता के लिए आयोजित की जाती है। JRF क्लियर करने वाले उम्‍मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

UGC NET June 2020: आवेदन कैसे करें
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: UGC NET June 2020 रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्‍ट कर दिया जाएगा।
स्‍टेप 4: अपनी पर्सनल डीटेल्‍स भरें और रजिस्टर करें।
स्‍टेप 5: अब अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्‍टेप 6: फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें।
स्‍टेप 7: एप्लिकेशन फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट कर दें।

UGC NET जून 2020: महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्‍ट्रेशन की तिथियां: 16 मार्च से 16 अप्रैल 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 15 मई 2020
परीक्षाओं की तिथियां: 15 से 20 जून 2020
रिजल्‍ट जारी होने की तिथि: 05 जुलाई 2020

उम्‍मीदवार अपने भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म तथा जमा किए गए फीस की रसीद की कॉपी अपने पास जरूर सेव करके रखें। आगे की प्रक्रिया में इनकी जरूरत होगी। ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 16 अप्रैल, 2020 को बंद हो जाएगी। परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link