Delhi University DU UG/ PG Nov-Dec Result 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय Delhi University (DU) ने गुरुवार, 05 मार्च 2020 को नवंबर-दिसंबर में आयोजित अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) एग्जाम 2019 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in या exam.du.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं। DU UG/ PG Nov-Dec Exam Result चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत होगी।

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट के साथ ही डीयू ने स्टेटमेंट ऑफ मार्क्स/स्कोर कार्ड भी जारी कर दिया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि, वे अपने मार्क्स या स्कोर कोर्ड चेक करने के बाद उसकी पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके अपना पास जरूर रख लें।

DU UG / PG Nov-Dec Exam 2019 रिजल्ट चेक करने का तरीका, यहां देखें-
चरण 1: परिणाम देखने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट – exam.du.ac.in पर जाएं।
चरण 2: आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर, आपको DU UG / PG Nov-Dec Exam 2019 परीक्षा परिणाम लिंक मिलेगा, इस लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: एक बार जब आप लिंक पर क्लिक करते हैं तो एक नए पेज खुलेगा, यहां आपको अपने DU UG / PG Nov-Dec परीक्षा 2019 रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
चरण 4: अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 5: आपका DU UG / PG Nov-Dec परीक्षा 2019 परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे आप भविष्य के लिए डाउनलोड करके एक प्रिंटआउट कॉपी अपने पास रख लें।

बता दें कि, DU की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक, जिन छात्रों को परिणामों से संबंधित कोई भी समस्या आती है तो वे उसका समाधान भी पा सकते हैं। इसके लिए छात्र को नोर्थ कैंपस में स्थित एग्जामिनेश ब्रांच की खिड़की नंबर-7 पर जाना होगा। खिड़की सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link