दुनियाभर में तेजी से पैर पसार रहे Coronavirus अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस संदिग्ध मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें राजधानी दिल्ली भी शामिल है। दिल्ली में 10वीं, 12वीं क्लास के एग्जाम चल रहे हैं, इसलिए (Central Board of Secondary Education) CBSE Board ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर ऐहतियातन बुधवार (04 मार्च 2020) को दिशा निर्देश जारी किए हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को एग्जाम सेंटर में मास्क और हैंड सैनिटाइजर लेजाने की अनुमति है।’ बता दें कि राजधानी में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हो चुके हैं।

एचआरडी सचिव अमित खरे ने एक पत्र में कहा कि ‘जागरूक छात्र अपने परिवार, समुदाय के लिए तथा इससे भी आगे परिवर्तन के वाहक हो सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार ने विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन आम जनता में जागरूकता फैलाना नए कोरोना वायरस को रोकने और इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।’ दिल्ली सरकार ने चिकित्सा कर्मचारियों, रोगियों और अन्य लोगों के लिए 3 लाख से अधिक एन 95 मास्क की व्यवस्था की है। मरीजों का इलाज करने वाले मेडिकल स्टाफ के लिए 8,000 मेडियल किट खरीदे गए हैं और 25 अस्पतालों में कुल 230 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है।

बता दें कि, कोरोना वायरस (Coronavirus) की जद में अब तक कम से कम 70 देश आ चुके हैं। इसी बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि डॉक्टरों को दस्ताने और मास्क नहीं मिल रहे हैं। वहीं, भारत में में फिलहाल 24 मरीज हैं, जबकि विदेश में रहने वाले 17 भारतीय इससे संक्रमित (विदेश मंत्रालय का आंकड़ा) पाए गए हैं। वायरस फैलने के डर को लेकर देश में सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग अलर्ट हैं।

इस साल, लगभग 19 लाख छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। 4 मार्च, 2020 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10 विज्ञान विषय की वार्षिक बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई। कक्षा 10 के लिए अगले प्रमुख पेपर 12 मार्च (गणित) और 18 मार्च (सामाजिक विज्ञान) में आयोजित किए जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link