RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019, CBT 1 Exam: रेलवे में ग्रुप डी और एनटीपीसी के विभिन्न पदों पर युवाओं को आवेदन किए हुए एक साल से भी ज्यादा समय हो चुका है। इन दोनों भर्तियों के लिए आए आवेदन 2 करोड़ से भी ऊपर हैं, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी आवेदकों को भर्ती परीक्षा और एडमिट कार्ड का इंतजार है। बुधवार (04 मार्च 2020) को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन करोड़ों आवेदकों की सुध ली है। सांसद हनुमान बेनीवाल को दिए लिखित जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, ‘फरवरी 2018 में रेलवे में 63 हजार रिक्तियों के लिए करीब 1.89 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए और लिखित परीक्षा का कार्यक्रम प्रक्रियाधीन है।’

पीयूष गोयल ने बेनीवाल के प्रश्न पर लिखित जवाब में कहा कि, ‘रेलवे में लेवल-1 के तहत भर्ती की दो अधिसूचनाएं जारी की गईं। पहली अधिसूचना फरवरी 2018 में 63,000 रिक्तियों के लिए की गई और दूसरी अधिसूचना मार्च, 2019 में 1.03 लाख रिक्तियों के लिए की गई। उन्होंने कहा, ‘पहली अधिसूचना के लिए लगभग 1.89 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए थे।’

दरअसल, पिछले साल रेलवे ने बेरोजगार युवाओं के लिए लाखों पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसमें RRB NTPC, RRB Group D और RRC Group D समेत बाकी भर्तियां भी शामिल रहीं। जिन 63000 भर्तियों का जिक्र मंत्री ने लोकसभा में किया, उनका संचालन रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा किया जा रहा है जबकि मार्च, 2019 में 1.03 लाख रिक्तियों का संचालन रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) द्वारा किया जा रहा है। आरआसी ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख आवेदन, फरवरी 2018 में 63,000 रिक्तियों के लिए लगभग 1.89 करोड़ आवेदन और आरआरबी एनटीपीसी के 35208 पदों के लिए 1 करोड़ 26 लाख से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं।

बता दें कि, आधिकारिक नोटिफिकेशन मुताबिक, RRB NTPC भर्ती परीक्षा पिछले वर्ष यानी 2019 में जून और सितंबर के बीच आयोजित होनी थी। वहीं RRC Group D की परीक्षा सितंबर और अक्टूबर 2019 में आयोजित होनी थी। लेकिन अभी तक किसी भी भर्ती परीक्षा का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि, इन परीक्षाओं का आयोजन NRA (National Recruitment Agency) द्वारा किया जा सकता है। संसद में केंद्रीय बजट 2020-21 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) की स्थापना की घोषणा की थी, जो गैर-राजपत्रित पदों की सभी सरकारी भर्ती के लिए एक सामान्य पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test, CET) सीईटी आयोजित करेगी। वित्त मंत्री द्वारा परिभाषित दायरे के हिसाब से एनआरए की घोषणा आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती के लिए भी लागू होती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link