Leap year, leap day (लीप ईयर, लीप डे) 29 february Google Doodle: आज 29 फरवरी है। आज लीप डे है, मतलब इस साल फरवरी का महीना 29 दिन का है। आज गूगल ने इस पर खास डूडल बनाया है। चलिए जानते हैं क्यों होता है लीप डे। यह सब पृथ्वी के घूमने और इस तथ्य के कारण है कि एक दिन वास्तव में 24 घंटे का नहीं होता है। स्लोह खगोलशास्त्री बॉब बर्मन के मुताबिक एक दिन-रात 23 घंटे, 56 मिनट और 4.1 सेकंड का होता है। वहीं पृथ्वी को सूरज का एक चक्कर पूरा करने में 365 दिन, 5 घंटे, 48 मिनट और 45 सेकंड लगते हैं। 1583 में पोप ग्रेगोरी द्वारा ग्रेगोरियन कैलेंडर बनाया गया था। इसमें भी हर चार साल में फरवरी में एक अतिरिक्त दिन को शामिल किया गया था।

आसान शब्‍दों में जानें तो जिस साल को 4 से भाग देने पर शेष जीरो आता हो, वो लीप ईयर होगा, लेकिन सिर्फ वही शताब्‍दी वर्ष लीप ईयर होगा, जो 400 के अंक से पूरी तरह विभाजित हो जाए। इस हिसाब से साल 2000 लीप ईयर था, लेकिन 1900 लीप ईयर नहीं था। साल 2000 और फिर उसके बाद से 21वीं सदी में हर चौथा साल लीप ईयर रहा है। साल 2020 लीप ईयर है यानि अगला लीप ईयर 2024 होगा, उसके बाद 2028।

Live Blog

Leap year, Leap day 29 feb Google Doodle:


Source link