Jobs of the Week, Sarkari Naukri Job 2020: इस सप्ताह भी पिछले सप्ताह की ही तरह 8वीं या 10वीं पास के लिए सबसे ज्यादा नौकरियां निकली हैं। सबसे ज्यादा मौके अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए हैं। लगभग सभी राज्य सरकारों ने सरकारी पदों को भरने के लिए विज्ञप्तियां जारी की हैं। महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, झारखण्ड तथा गुजरात में ऑफिसर पदों पर नौकरियां निकली हैं। इनके अतिरिक्त मेज़गॉन डॉकयार्ड, एयर इंडिया, नाबार्ड कंसल्टेंसी ने भी योग्य उम्मीदवारों से नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं।
Sarkari Naukri Job 2020: ये हैं इस सप्ताह की टॉप जॉब्स
– महाराष्ट्र स्टेट सिक्योरिटी कॉर्पोरेशन में सिक्योरिटी गार्ड के 7 हजार रिक्त पद भरे जाने हैं। इस सप्ताह की ये सबसे बंपर भर्ती है। 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 10 मार्च 2020 तक आवेदन करने का मौका है।
– झारखण्ड लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ग्रेजुएट उम्मीदवार 30 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
– महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने सबऑर्डिनेट सर्विसेज़ कंबाइंड प्रिलिम्स परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 806 पदों पर भर्ती होनी है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2020 है।
– नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड में ट्रेनी के 307 पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास से आवेदन मांगे गए हैं। 18 से 30 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च है।
– बिहार स्टेट हेल्थ सोसॉयटी में काउंसलर, मोबिलाइज़र तथा कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए बैचलर्स डिग्री धारकों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 660 पद भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2020 है।
इनके अतिरिक्त उत्तराखण्ड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन में ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। रेल इंडिया लिमिटेड ने भी इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। UGC NET June 2020 भर्ती परीक्षा के लिए भी नोटिफिकेशन इस सप्ताह जारी होने वाला है। सरकारी नौकरियों की हर ताजा अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link