Bihar SHS Recruitment 2020: स्टेट हेल्थ सोसाइटी ऑफ बिहार (State Health Society of Bihar, SHSB) ने काउंसलर, डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कन्सल्टेंट (NUHM), डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबिलाइज़र और अन्य विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SHSB बिहार भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट Statehealthsocietybihar.org पर जाएं, आवेदन 17 मार्च 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे।
स्टेट हेल्थ सोसाइटी ऑफ बिहार विभाग में विभिन्न पदों पर कुल 660 पद भरे जाने हैं। इनमें काउंसलर पद पर सबसे ज्यादा 579 रिक्तियां हैं, जबकि जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार (NUHM) की 13, डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबिलाइज़र की 26, ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट (NPPCD) की 11, श्रवण बाधित बच्चों (Impaired Children) के लिए इंस्ट्रकटर (NPPCD) की 11 रिक्तियां, दंत चिकित्सक (NOHP) और डेंटल हाइजीनिस्ट (NOHP) और डेंटल असिस्टेंट के पद पर 10-10 रिक्तियां शामिल हैं। इन पदों पर 12वीं पास से लेकर एम.ए. कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, पद के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिंक https://164.100.130.11:8092/shs/notices/2020/Detailed%20Instruction.pdf पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु (1 जनवरी 2020 तक) अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस -37, अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस (महिला) – 40, बीसी / एमबीसी (पुरुष और महिला) – 40, एससी / एसटी (पुरुष और महिला) – 42 वर्ष है जबकि उम्र में छूट दिव्यांगों के लिए उम्र सीमा में 10 साल की छूट दी गई है।
पद के हिसाब सैलरी की जानकारी, यहाँ देखें
काउंसलर – 15000 (प्रति माह)
जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार (NUHM) – 35000 (प्रति माह)
जिला सामुदायिक मोबिलाइज़र- 20000 (प्रति माह)
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट (NPPCD) – 15000 (प्रति माह)
श्रवण बाधित बच्चों के लिए इंस्ट्रकटर (एनपीपीसीडी) – 15000 / – (प्रति माह)
दंत चिकित्सक (NOHP) – 15000 (प्रति माह)
दंत चिकित्सा सहायक (NOHP) – 10500 (प्रति माह)
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link