SSC Phase 8 Recruitment Notification 2020: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने 17 फरवरी को Phase 7 के तहत विभिन्न पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित करने के बाद, Phase 8 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी ने फेज-8/2020 तहत आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती अभियान 2020 में शामिल होने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/notice_rhq_21022020.pdf पर विजिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है। SSC भर्ती के लिए परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च, 2020 या इससे पहले तक है। यहां विभिन्न विभागों में कुल 1337 रिक्तियां हैं।
दरअसल, जो उम्मीदवार 10वीं कक्षा की परीक्षा, 12वीं की परीक्षा या स्नातक परीक्षा पास कर चुके हैं, वे विभिन्न विभागों में कुल 1337 में से अपने स्तर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदकों को 10 जून से 12 जून को आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसके एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। भर्ती परीक्षा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन लेवल के हिसाब से 3 स्तर पर होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा और एक गलत उत्तर दिए जाने पर 0.50 अंक काट लिए जाएंगे। इसलिए परीक्षार्थियों को निगेटिव मार्किंग का भी ध्यान रखना होगा।
एसएससी भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू – 21 फरवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 मार्च 2020 तक
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 23 मार्च 2020 तक
CBT exam की तारीख- 10 से 12 जून 2020
जानिए कैसे करें आवेदन-
चरण 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, SSC Selection post phase 8 का आधिकारिक नोटिफिकेशन मिलेगा।
चरण 3: नोटिफिकेशन पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा, इसे ध्यान से पढ़ें।
चरण 4: अब होम पेज पर ही दाईं ओर, रजिस्ट्रेशन या लॉग-इन करें।
चरण 5: लॉग-इन करने के लिए मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें।
चरण 6: Save के बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
चरण 7: अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
चरण 8: आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
चरण 9: आखिर में भरे गए फॉर्म को रीचेक करके अपना आवेदन जमा करें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link